कैसे होती है पूजा-अर्चना...?
इस दिन सभी कार्यस्थलों पर भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर या मूर्ति की पूजा होती है......!!
हर जगह को फूलों से सजाया जाता है...!!
भगवान विश्वकर्मा और उनके वाहन हाथी को पूजा जाता है।
पूजा-अर्चना खत्म होने के बाद सभी में प्रसाद बांटा जाता है...!!
कई कंपनियों में लोग अपने औजारों की भी पूजा करते हैं जो उन्हें दो वक्त की रोटी देती है...!!
काम फले-फूले इसके लिए यज्ञ भी कराए जाते हैं...!!!
No comments:
Post a Comment