- दोस्त बड़ा जबरदस्त शेर प्रस्तुत किया है आपने .....
- आगे भी इंतज़ार रहेगा
- ******************************
- आँसू गिरने की आहट नही होती
- दिल के टूटने की आवाज नहीं होती
- गर होता उन्हें एहसास दर्द का
- तो दर्द देने की आदत नहीं होती !
- ******************************
- यह कौन राह दिखाकर चला गया मुझको
- मैं जिंदगी में भला किसके काम आया था
- ******************************
- आँखें मुझे तल्वों से वो मलने नहीं देते
- अरमान मेरे दिल का निकलने नहीं देते
- ******************************
- ख़ातिर से तेरी याद को टलने नहीं देते
- सच है कि हमीं दिल को संभलने नहीं देते
- ******************************
- कट गई झगड़े में सारी रात वस्ल-ए-यार की
- शाम को बोसा लिया था, सुबह तक तक़रार की
- ******************************
- लूटते हैं देखने वाले निगाहों से मज़े
- आपका जोबन मिठाई बन गया बाज़ार की
- ******************************
- पत्थर की जो लकीर थे , वो लोग मिट गए ,
- हम ऐसे नक्श थे की हवा पर बने रहे....
- ******************************
- फिर से सरहद पे खड़े हो के ये सदा दी जाए ,
- क्यूँ न नफरत की ये दीवार गिरा दी जाए.....
- ******************************
- शाखों से टूट जाएँ , वो पत्ते नहीं हम ,
- आंधी से कोई कह दे की औकात में रहे.....
- ******************************
- दिल पे नफरत हो तो चेहरे पर भी ले आता हूँ ,
- बस इसी बात से दुश्मन मुझे पहचान गए.....
- ******************************
- हम तो अभी मोहब्बत में जी भी ना पाए थे
- कि उसने नफरतों में जीना सिखा दिया
- ******************************
- तू नही तेरा ज़िक्र नही,
- अपनी शर्तो पर जी रहा हूँ आज ,
- अब तेरी शर्तो की फ़िक्र नही............
- ******************************
- बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते है,
- पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते है,
- ले जाती है मोहब्बत उन राहों पर,
- जहाँ दिये नहीं दिल जलाये जाते है|
- ******************************
- दिल के ज़ख्मो पर मत रो मेरे यार,
- वक़्त हर ज़ख्म का मरहम होता है,
- दिल से जो सच्चा प्यार करे,
- उनका तो खुदा भी दीवाना होता है|
- ******************************
- हमसे कोई गिला हो जाये तो माफ़ करना ,
- याद न कर पाए तो माफ़ करना,
- दिलसे तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
- पर यह दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना|
- ******************************
- दिल में उनकी यादो की एक झलक सी रहती है,
- इन हवाओ में हरपल उनकी महक सी रहती है,
- दिल को इंतजार है हमेशा बस उनके आने का,
- हमे उनसे मिलने की अब एक कसक सी रहती है|
- ******************************
- ऐसा होता नहीं की आपकी हमे याद न आये,
- बात सिर्फ इतनी है की हम कभी जता न पाए,
- प्यार तुम्हारा हमारे लिए अनमोल है सनम,
- मौका दिया नहीं तुमने और हम दिखा न पाए|
- ******************************
- गर मिटटी हैं , तो पल भर में बिखर जायेंगे ,
- गर खुशबू हैं , तो इस दौर को मह्कायेंगे .
- हम तो रूहे सफ़र हैं , हमे नाम से ना जान ,
- कल किसी और नाम से आ जायेंगे.
- ******************************
- अजब अपना हाल होता जो विसाल-ए-यार होता
- कभी जान सदक़े होती कभी दिल निसार होता
- न मज़ा है दुश्मनी में न है लुत्फ़ दोस्ती में
- कोई ग़ैर ग़ैर होता कोई यार यार होता
- ******************************
- न तुम्हें क़रार होता न हमें क़रार होता
- तेरे वादे पर सितमगर अभी और सब्र करते
- अगर अपनी जिन्दगी का हमें ऐतबार होता
- ******************************
- आईना कुछ नहीं ,नज़र का दोखा है।
- नज़र वही आता है ,जो दिल मे होता है ।
- आईना ओर दिल का एक ही फसाना है....
- अंजाम दोनों का टूटकर बिखर जाना है ...........$$$$
- ******************************
- मौसम कैसा भी रहे कैसी चले बयार
- बड़ा कठिन है भूलना पहला-पहला प्यार
- ******************************
- पहले चारा चर गये अब खायेंगे देश
- कुर्सी पर डाकू जमे धर नेता का भेष
- ******************************
- तोड़ो, मसलो या कि तुम उस पर डालो धूल
- बदले में लेकिन तुम्हें खुशबू ही दे फूल
- ******************************
- सुभान अल्लाह सभी शेर एक से बढ़कर एक है
- बहुत ही शानदार और उम्दा सूत्र है मित्र
- काश खुदा हमें भी ऐसी खुदाई बकस्ता की हम भी शायर होते
- ******************************
- ये ख़त नहीं सदा-ए-दर्दमंद है ,
- इक बेवतन का प्यार लिफाफे में बंद है.....
- ******************************
- खिल के गुल कुछ तो बहारे-जां-फिजां दिखला गए ,
- हसरत उन गुन्चो पे है जो बिन खिले मुरझा गए.....
- ******************************
- ज़माना बड़े शौक से सुन रहा था ,
- हमीं सो गए दास्ताँ कहते कहते.....
- ******************************
- नरम अल्फाज़ भी चुभ जाते हैं कांटो की तरह
- चोट फूलों से भी लग जाती है पत्थरों की तरह
- ******************************
- बीती बातें फिर दोहराने बैठ गए
- क्यों ख़ुद को ही ज़ख़्म लगाने बैठ गए
- अभी-अभी तो लब पे तबस्सुम बिखरा था
- अभी-अभी फिर अश्क बहाने बैठ गए?
- ******************************
- आजकल मुल्क में बिकते तो हैं अख़बार बहुत
- कुछ ख़ुशी देते हैं कुछ देते हैं आज़ार बहुत
- ये अलग बात है इक फूल न खिल पाया वहाँ
- यूँ तो उगने लगे सहरा में भी अश्जार बहुत
- ******************************
- गर प्यार न हो तो, ये जहाँ है भी नहीं भी
- होंगे न मकीं गर, तो मकाँ है भी नहीं भी
- जब तुम ही नहीं हो तो ज़माने से मुझे क्या
- ठहरे हुए जज़्बात में जाँ है भी नहीं भी
- ******************************
- हो यक़ीं मोहकम, बहुत दुशवार है
- अब भी उस के हाथ में तलवार है,
- जो किसी के काम ही आए नहीं
- हैफ़ ऐसी ज़िंदगी बेकार है,
- ******************************
- न डालो बोझ ज़हनों पर कि बचपन टूट जाते हैं
- सिरे नाज़ुक हैं बंधन के जो अक्सर छूट जाते हैं
- न रख रिश्तों की बुनियादों में कोई झूट का पत्थर
- लहर जब तेज़ आती है, घरौंदे टूट जाते हैं
- ******************************
- ख़ुश्बू ए गुल भी आज है अपने चमन से दूर
- दरिया में चाँद उतरा है चर्ख़ ए कुहन से दूर
- मेरा वजूद ऐसे बियाबाँ में खो गया
- ग़ुरबत में जैसे कोई मुसाफ़िर वतन से दूर
- ******************************
- न डालो बोझ ज़हनों पर कि बचपन टूट जाते हैं
- सिरे नाज़ुक हैं बंधन के जो अक्सर छूट जाते हैं
- न रख रिश्तों की बुनियादों में कोई झूट का पत्थर
- लहर जब तेज़ आती है, घरौंदे टूट जाते हैं
- ******************************
- जान कर भी वो मुझे जान न पाए ,
- आज तक वो मुझे पहचान ना पाए.
- खुद ही की है बेवफाई हमने ,
- ताकि उन पर कोई इल्जाम ना आये....
- ******************************
- आसमान के तारे अक्सर पूछते हैं हमसे ....
- क्या तुम्हे आज भी इंतज़ार है ,
- उसके लौट आने का.
- और ये दिल मुस्कुरा के कहता है....
- मुझे अब तक यकीन ना हुआ
- उसके चले जाने का.....
- ******************************
- न डालो बोझ ज़हनों पर कि बचपन टूट जाते हैं
- सिरे नाज़ुक हैं बंधन के जो अक्सर छूट जाते हैं
- न रख रिश्तों की बुनियादों में कोई झूट का पत्थर
- लहर जब तेज़ आती है, घरौंदे टूट जाते हैं बहुत सुंदर लाईन लिखी है सीना जी आपने
- ******************************
- न डालो बोझ ज़हनों पर कि बचपन टूट जाते हैं
- सिरे नाज़ुक हैं बंधन के जो अक्सर छूट जाते हैं
- न रख रिश्तों की बुनियादों में कोई झूट का पत्थर
- लहर जब तेज़ आती है, घरौंदे टूट जाते हैं बहुत सुंदर लाईन लिखी है सीना जी आपने
- ******************************
- आईना कुछ नहीं ,नज़र का दोखा है।
- नज़र वही आता है ,जो दिल मे होता है ।
- आईना ओर दिल का एक ही फसाना है....
- अंजाम दोनों का टूटकर बिखर जाना है .....................
- वाह वाह .मित्र ....अच्छा कलेक्सन
- ******************************
- मुझको रुलाकर, दिल उसका भी रोया तो होगा ।
- चेहरा आसुओ से उसने भी धोया तो होगा ।
- अगर न किया हासिल हमने प्यार मे ।
- कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा ।
- ******************************
- न कत्ल करते हैं, न जीने की दुआ देते हैं,
- लोग किस जुर्म की आखिर ये सज़ा देते है ।
- ******************************
- यूं तो मंसूर बने फिरते हैं कुछ लोग,
- होश उड जाते हैं जब सिर का सवाल आता है ।
- ******************************
- मुझे तो होश नही, तुमको खबर हो शायद ,
- लोग कहते है कि तुम ने मुझ को बर्बाद कर दिया ।
- ******************************
- देखिए गौर से रुक कर किसी चौराहे पर,
- जिंदगी लोग लिए फिरते हैं लाशों के तरह ।
- ******************************
- मेरे दिल को तुझसे इतना प्यार सा क्यों है
- तू है मेरे लिए ही बनी ,ये विश्वास सा क्यों है !
- मुझे तो खुद में कुछ नया नज़र आता नहीं
- आइना मुझे देखकर फिर हैरान सा क्यों है !
- न तो मैं बाइबल हूँ ,न गीता और न कुरान
- हर कोई मुझे पढने को फिर बेताब सा क्यों है !
- तेरा दिल है सुन्दर शंख में जोंक की तरह
- चेहरा तेरा लगता फिर गुलाब सा क्यों है !
- भूलना चाहता हूँ तुझे बीते दिनों की तरह
- यादों मेरी ,तेरा फिर रुखसार सा क्यों है !
- नफरत है तेरे हुस्न ,तेरे इश्क ,तेरे दीदार से मुझे
- ये दिल तुझसे मिलने को फिर बेकरार सा क्यों है !!
- ******************************
- क्षितिज के उस पार सुबह -शाम मेरा दिल हलाल होता है !
- तभी तो दोनों वक़्त सूरज का रंग लाल होता है !!
- ******************************
- ******************************
- दिल को छू लेने वाली बात कही आपने.
- आपके इस व्यक्तित्व के दर्शन अब तक क्यों नहीं हुए?
- बेहतरीन शेर के लिए REPUTATION स्वीकार करें.
- ******************************
- हालात की तपिश से अभी होंठ खुश्क हैं ,
- कैसे कहूँ की आपका लहजा करख्त था.
- ******************************
- आँख का आंसू ना हमसे बच सका ,
- घर के सामान की हिफाजत क्या करें....
- ******************************
- हमने अपनी आखों में ज़ज्ब कर लिए आंसू ,
- पत्थर पे गिरते ,तो ज़ख्म हो गए होते....
- ******************************
- कैसा यार , कहाँ की यारी ,
- धोखा खाओ बारी बारी.....
- ******************************
- जब आता है गर्दिश का फेर ,
- मकड़ी के जाले में फसता है शेर....
- ******************************
- कभी भूल कर भी न कहना किसी से
- अपना गम ए यारो !
- आजकल तो हर शख्स
- हाथ में नमक लिए फिरता है !!
- ******************************
- दिल को छू लेने वाली बात कही आपने.
- आपके इस व्यक्तित्व के दर्शन अब तक क्यों नहीं हुए?
- ******************************
- दर्द को भी अब दर्द होने लगा है
- दर्द अब मुझमें जीने लगा है !
- जिस दर्द को देखकर ना रोये कभी हम
- वो दर्द हमें देखकर रोने लगा है !!
- ******************************
- वह क्या बात कही है शायर ने
- गम बिछड़ने का नहीं करते खानाबदोश ,
- वो तो वीराने बसाने का हुनर जानते हैं.......
- ******************************
- हसते हसते हर बार कुछ अश्क़ निकल आते है
- बस यही नही मालूम वो खुशी के थे या छुपे गम के |
- ******************************
- आरज़ू क अंबार लगे है दिल में हमारे इतने
- कौनसी पूरी हो यही नही पता मुश्किल में खुदा भी |
- ******************************
- ना जाने हवाए कब रुख़ बदल दे अपना ज़िंदगी में कही और तुझसे
- खुशी का हर लम्हा मिलता है जो पलछिन उसे संभाले रख लेना |
- ******************************
- तस्वीर के भी ना जाने कितने पहलू नज़र से छुपे छुपाए रह गये
- इश्क़ में कतल कर हमारा ,वो इल्ज़ाम हमी पे लगाए चल दिए |
- ******************************
- दिल में बहुत प्यार है बाकी अब भी तेरे लिए सरताज मेरे
- कभी मिलकर भी साथ छूट जाता है इस में कुछ भलाई हो |
- ******************************
- हम तो आगे जाने की कोशिश में थोड़े कामयाब भी हुए जानिसार
- मन वही अक्सर रुकता है जहा तेरी यादें बिखरी महकती अभी तलक |
- ******************************
- या खुदा क्या खता हुई मुझसे बतादे भूले से
- दिल को किसी के घायल होने का इल्म हुआ है |
- ******************************
- दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुँजाइश रहे
- जब कभी हम दोस्त हो जायें तो शर्मिन्दा न हों
- ******************************
- बडे लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
- जहाँ दरिया समन्दर में मिले, दरिया नहीं रहता
- तुम्हारा शहर तो बिल्कुल नये अन्दाज वाला है
- हमारे शहर में भी अब कोई हमसा नहीं रहता
- ******************************
- तमाम रिश्तों को मैं घर पे छोड़ आया था।
- फिर उस के बाद मुझे कोई अजनबी नहीं मिला
- ******************************
- ज़िन्दगी तूने मुझे कब्र से कम दी है ज़मीं
- पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है
- ******************************
- उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो।
- न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए।
- ******************************
- कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
- ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो
- ******************************
- दुश्मनी का सफ़र इक क़दम दो कद़म
- तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएँगे
- ******************************
- हम तो दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
- हम जहाँ से जाएँगे, वो रास्ता हो जाएगा
- ******************************
- मैं इतना बदमुआश नहीं यानि खुल के बैठ
- चुभने लगी है धूप तो स्वेटर उतार दे।
- ******************************
- मैं घर से जब चला तो किवाड़ों की ओट में
- नर्गिस के फूल चाँद की बाँहों में छुप गए।
- ******************************
- कभी पा के तुझको खोना कभी खो के तुझको पाना
- ये जनम जनम का रिश्ता तेरे मेरे दरमियाँ हैं
- उन्हीं रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे
- मुझे रोक-रोक पूछा तेरा हमसफ़र कहाँ है
- ******************************
- मेरी छत से रात की सेज तक कोई आँसुओं की लक़ीर है
- ज़रा बढ़ के चाँद से पूछना वो उसी तरफ़ से गया न हो
- वो फ़िराक़ हो कि विसाल हो तेरी आग महकेगी एक दिन
- वो गुलाब बन के खिलेगा क्या जो चराग़ बन के जला न हो
- ******************************
- मेरी छत से रात की सेज तक कोई आँसुओं की लक़ीर है
- ज़रा बढ़ के चाँद से पूछना वो उसी तरफ़ से गया न हो
- वो फ़िराक़ हो कि विसाल हो तेरी आग महकेगी एक दिन
- वो गुलाब बन के खिलेगा क्या जो चराग़ बन के जला न हो
- ******************************
- हस्ती-इ-गुलिस्ताएं जहाँ कुछ भी नहीं...
- चहकती हैं बुलबुलें जहाँ गुल का निशां कुछ भी नहीं...
- कल तक जिनके महलों में हजारों झांड़ और फानूश थे...
- पेड़ ही उनकी कब्र पर, बाकी निशा कुछ भी नहीं...
- ******************************
- हाथ थे मिले कि ज़ुल्फ़ को सवार दूं...
- होंठ थे खुले कि हर बहार को पुकार लूं...
- दर्द था दिया गया कि हर दुखी को पुकार लूं
- हो सका न कुछ मगर शाम बन गयी सहर..
- वह उठी लहर कि बह गए किले बिखर बिखर...
- कारवां गुज़र गया...गुबार देखते रहे...
- ******************************
- ये जो मेरे शहर में रोशनी लायें होंगे....
- इन चिरागों ने ना जाने कितने घर जलाये होंगे...
- हाथ उनके भी यकीनन हुए होंगे जख्मी...
- जिसने मेरी राह में कांटें बिछाये होंगे..
- ******************************
- बरस ए अब्र जितना चाहे तू..
- कि अब तेरी बारी है....
- कभी दिल था तो हम भी...
- रो रो के दरिया बहाया करते थे...
- ******************************
- तेरे चेहरे की चमक सदा बनी रहे,
- हसीं इन लबों पे सदा सजी रहे,
- दूर रखे खुदा सारे गमो से तुझे,
- खुशी तेरे दामन में सदा बनी बनी.
- ******************************
- सिने में लगी आग को दबा लेंगे,
- दिल में उस बात को छुपा लेंगे.
- ******************************
- तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
- तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
- हैं, मेरी दोस्ती में इतना दम की, अपनी,
- आखों के आसूं तेरी आखों से गिरा सकता हूँ.
- ******************************
- बेवफा जब भी तेरी याद आती हैं,
- टूटे दिल से आह निकल जाती हैं,
- इस पर तुने मरहम तो लगाया नही था,
- फ़िर क्यों तेरी याद इसे आ जाती हैं.
- ******************************
- तुम अपने मादक नयनो से मुझे यूं इशारा न करो,
- क्योंकि तेरे मादक नयनो को देखकर मेरा मन भी बहक जाता हैं.
- ******************************
- कसम खाने के बाद, अक्सर वह हमे भूल जाते हैं,
- तभी तो हम उन्हें बेवफा कहते हैं.
- ******************************
- मुक्कदर का गरीब, दिल का आमिर था
- मिलकर बिछड़ना मेरा नसीब था,
- चाह कर भी कुछ कर न सके हम,
- घर जलता रहा और समुन्दर करीब था.
- ******************************
- ख्वाब देखू , ख्वाब -सी ताबीर हो सकती नहीं
- जो बदल जाये मेरी तकदीर हो सकती नहीं
- ******************************
- गम के घर तक ना जाने की कोशिश करो
- जाने किस मोड पर मुस्कराना पड़े
- ******************************
- मैं तो खोया रहूँगा तेरे प्यार में
- तू ही कह देना जब तू बदलने लगे
- ******************************
- कभी लफ्जो से गद्दारी न करना
- गजल पढ़ना अदाकारी न करना
- ******************************
- मैं उसको भूल गया हूँ यह कौन मानेगा
- किसी चराग के बस में धुँआ नहीं होता
- ******************************
- दूर तक हाँथ में कोई पत्थर ना था
- फिर भी हम जाने क्यों सर बचाते रहे
- ******************************
- रात मेरी नहीं रात तेरी नहीं
- जिसने आँखों में काटी ,वही पायेगा
- ******************************
- रात भर आंशुओ से जो लिक्खी गयी
- सुबह उस कहानी का सौदा हुआ
- आरजुओ का रिश्तों से रिश्ता ही क्या
- तुम किसी के हुए, मैं किसी का हुआ
- ******************************
- गम के घर तक ना जाने की कोशिश करो
- जाने किस मोड पर मुस्कराना पड़े
- सही बोला दोस्त आपने
- शायद हम गम को इतना करीब ले आतें हैं की ख़ुशी हमसे दूर हो जाती है
- आखिर दोनों का रिश्ता एक दुसरे के विपरीत जो है
- ******************************
- मैं तो खोया रहूँगा तेरे प्यार में
- तू ही कह देना जब तू बदलने लगे
- आखिर प्यार किया है हमने
- ये फिदरत हमारी कैसे हो ?
- ******************************
- मैं उसको भूल गया हूँ यह कौन मानेगा
- किसी चराग के बस में धुँआ नहीं होता
- सुन्दर ................
- ******************************
hindi shayari,Love Shayari images,Sad Shayari wallpapers,Romantic Shayari,English Love Shayari & Hindi Love Shayari,happy new year 2017 images sms,Romantic Love Sms & Love Sms,Latest Jokes & Funny Jokes,Birthday Shayari For Lover,friendship shayari,Love Shayari In Two Lines,Latest Collection,Trending Shayari,Famous whatsapp status
4 Lines Shayari
Subscribe to:
Posts (Atom)