- अधूरापन ख़तम हो जाता है,
- तुम्हे पाकर....
- दिल का हर तार गुनगुनाता है,
- तुम्हे पाकर...
- गम जाने किधर जाता है,
- तुम्हे पाकर....
- सब शिकवे दूर हो जाते है,
- तुम्हे पाकर....
- जानता हू चंद पलो का खेल है ये..
- अफ़सोस नही रहता बाकी,
- तुम्हे पाकर..
- राह तकती, ये लम्बी पगड़ंड़िया ..
- थक कर भी चैन पाती है आंखे,
- तुम्हें पाकर..
- तमाम मायुसिया छुप जाती है..
- जिंदा लाश मानो उठ जाती है,
- तुम्हे पाकर..
- 'तन्हा' मरना जीना सब भूल जाती है,
- तुम्हारी बाहों में आकर..
- बस तुम्हें पाकर.......
- विक्रमसिंह नेगी
- विक्रमसिंह नेगी
- बड़ा बेचैन होता जा रहा हूं,
- न जाने क्यूं नहीं लिख पा रहा हूं
- तुम्हे ये भी लिखूं वो भी बताऊं,
- मगर अल्फ़ाज़ ढूंढे जा रहा हूं
- मोहब्बत का यही आ़गाज़ होगा,
- जिधर देखूं तुम्ही को पा रहा हूं
- कभी सूखी ज़मीं हस्ती थी मेरी,
- ज़रा देखो मैं बरसा जा रहा हूं
- किसी दिन इत्तेफ़ाकन ही मिलेंगे,
- पुराने ख्वाब हैं दोहरा रहा हूं
- मुझे आगोश में ले लो हवाओं,
- गुलों से बोतलों में जा रहा हूं
- शरारत का नया अंदाज़ होगा,
- मैं शायद बेवजह घबरा रहा हूं
- किसे परवाह है अब मंज़िलों की,
- मोहब्बत के सफ़र पर जा रहा हूं
- दिलों की नाज़ुकी समझे हैं कब वो,
- दिमागों को मगर समझा रहा हूं
- शब-ए-फ़ुरकत की बेबस हिचकियों से,
- तसल्ली है कि मैं याद आ रहा हूं
- ************************
- मोहब्बत थी कहां हिस्से में ,
- गज़ल से यूं ही दिल बहला रहा हूं..
- है दिल में ख़वाईश की तुझसे इक मुलाक़ात तो हो,
- मुलाक़ात ना हो तो फिर मिलने की कुछ बात तो करो,
- मोती की तरह समेट लिया है जिन्हे दिल-ए-सागर मे,
- ख़वाब सज़ा के, उन ख्वाबों को रुस्वा ना करो…
- बहुत अरमान है की फिर से खिले कोई बहार यहाँ,
- ये मालूम भी है की जा कर वक़्त आया है कहाँ,
- हवा चलती है तो टूट जाते है ह्रे पत्ते भी तो कई,
- तो सूखे फूलों से खिलने की तुम इलत्ज़ा ना करो…
- ना ग़म करना तुम, ना उदास होना कभी जुदाई से,
- वक़्त क्ट ही जाएगा तुम्हारा मेरी याद-ए-तन्हाई से,
- ये दुनिया रूठ जाए हमसे तो भले ही रूठी रहे,
- सच मर जाएँगे हम, तुम सनम रूठा ना करो…
- लम्हा दर लम्हा बसे रहते हो मेरे ख़यालों मे,
- ज़िक्र तुम्हारा ही होता है मेरे दिल के हर सवालों मे,
- लो लग गयी ना हिचकियाँ तुम्हे अब तो कुछ समझो,
- कह दो की मेरे बारे मे इतना सोचा ना करो…
- *****************************
- आँख खुलते ही ओझल हो जाते हो तुम,
- ख्वाब बन के ऐसे क्यों सताते हो तुम…
- गमों को भुलाने का एक सहारा ही सही,
- मेरे मुरझाए हुए दिल को बहलाते हो तुम…
- दूर तक बह जाते है जज़्बात तन्हा दिल के,
- हसरतों के क़दमों से लिपट जाते हो तुम…
- शीश महल की तरह लगते हो मुझको तो,
- खंडहर हुई खव्हाईशोँ को बसाते हो तुम…
- यादों की तरह क़ैद रहना मेरी आँखों मे,
- आँसू बन कर पलकों पे चले आते हो तुम…
- तुम्हारी अधूरी सी आस मे दिल ज़िँदा तो है
- साँस लेने की मुझको वजह दे जाते हो तुम…
- *****************************
- ख्वाबों और ख़्यालों का चमन सारा जल गया,
- ज़िंदगी का नशा मेरा धुआ बन कर उड़ गया…
- जाने कैसे जी रहे है, क्या तलाश रहे है हम,
- आँसू पलकों पर मेरी ख़ुशियों से उलझ गया…
- सौ सदियों के जैसे लंबी लगती है ये ग़म की रात,
- कतरा कतरा मेरी ज़िंदगी का इस से आकर जुड़ गया…
- मौत दस्तक दे मुझे तू, अब अपनी पनाह दे दे,
- ख़तम कर ये सिलसिला, अब दर्द हद से बढ़ गया…
- ******************************
- कुछ बातें हम से सुना करो,
- कुछ बातें हम से किया करो,
- मुझे दिल की बात बता दो तुम,
- होंठ ना अपने सिया करो,
- जो बात लबों तक ना आए,
- वो आंखों से कह दिया करो,
- कुछ बातें कहना मुश्किल है,
- तुम चहरे से पढ़ लिया करो,
- जब तनहा-तनहा होते हो,
- आवाज मुझे तुम दिया करो,
- हर धड़कन मेरे नाम करो,
- हर सांस मुझको दिया करो,
- जो खुशियां तेरी चाहत हैं,
- मेरे दामन से चुन लिया करो।
- ****************************
- खूबसूरत है वो बातें जिनमे,
- शामिल हों दोस्ती और
- प्यार की किस्से, कहानियाँ,
- खूबसूरत है वो आँखे जिनमे,
- किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए,
- खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के,
- लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए,
- खूबसूरत है वो सोच जिस मैं,
- किसी कि सारी ख़ुशी झुप जाए,
- खूबसूरत है वो दामन जो,
- दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए,
- खूबसूरत है वो किसी के,
- आँखों के आसूँ जो
- किसी के ग़म मे बह जाए..
- ******************************
- आंख जब भी बंद किया करते हैं..
- सामने आप हुआ करते हैं..
- आप जैसा ही मुझे लगता है..
- ख्वाब मे जिससे मिला करते हैं..
- तू अगर छोडके जाता है तो क्या..
- हादसे रोज़ हुआ करते हैं..
- नाम उनका ना, कोई उनका पता..
- लोग जो दिलमे रहा करते हैं..
- हमने “राही” का चलन सीखा है..
- हम अकेले ही चला करते हैं..
- ******************************
- भुलाना भी चाहें भुला न सकेंगे
- किसी और को दिल में ला न सकेंगे.....
- भरोसा अगर वो न चाहें तो उन को
- कभी प्यार का हम दिला न सकेंगे.......
- वादा निभायेंगे, वो जानते हैं
- कसम हम को झूठी खिला न सकेंगे......
- क्यों आते नहीं वो है मालूम हम को
- नज़र हम से अब वो मिला न सकेंगे......
- ज़ोर-ए-नशा-ए-निगाह अब नहीं है
- मय वो नज़र से पिला न सकेंगे............
- हकीकत से अपनी वो वाकिफ़ हैं खुद ही
- कर हम से अब वो गिला न सकेंगे........
- ******************************
- तुम आए, दिलजोई हुई
- मुस्कुरा पड़ी आँख रोई हुई
- महक उठीं कलियाँ जज्बात की
- शबनमे-अश्क़ से धोई हुई
- मचल-मचल गईं आज
- हसरतें दिल की सोई हुई
- शमए-आरजू थी दिल में
- बुझी-बुझी, खोई हुई
- सोचते रहे ता-उम्रे-फ़िराक़
- खता कब हमसे कोई हुई
- रो-रोकर तुम्हारी याद में
- अफ़साने हुए, गज़लगोई हुई
- ज़िंदगी
- ******************************
- वफ़ा मिली ना प्यार मिला ज़िंदगी में
- मिला भी तो क्या मिला ज़िंदगी में
- न दोस्त, न हमदम, न हमनवा कोई
- करें तो किससे करें गिला ज़िंदगी में
- दर्द के फूल, दर्द की कलियाँ
- दर्द का ही बाग़ खिला ज़िंदगी में
- बहुत-बहुत तो मिला नहीं थोड़ा भी
- थोड़ा-थोड़ा ही बहुत मिला ज़िंदगी में
- दर्द भरे गीत गुनगुनाता हूँ मैं
- मेरी आदत है, दर्द में चैन पाता हूँ मैं
- कभी तन्हाई ने गले लगाया था मुझको
- अब तन्हाई को गले लगाता हूँ मैं
- अजीब हालत है- दिल की ही सुनता हूँ
- दिल को ही अपनी बात सुनाता हूँ मैं
- सुना था- किसी के रोने पर हँसती है दुनिया
- लो अब रोकर दुनिया को हँसाता हूँ मैं
- क्या लिखूं.
- ******************************
- कुछ जीत लिखूं या हार लिखूं,या दिल का सारा प्यार लिखूं.
- कुछ अपनो के जज़्बात लिखूं या सपनो की सौगात लिखूं.
- मैं खिलता सूरज आज लिखूं या चेहरा चाँद गुलाब लिखूं.
- वो डूबते सूरज को देखूं या उगते फूल की साँस लिखूं.
- वो पल मैं बीते साल लिखूं या सदियों लंबी रात लिखूं.
- मैं तुमको अपने पास लिखूं या दूरी का अहसास लिखूं.
- मैं अंधे के दिन मैं झाकूँ या आँखों की मैं रात लिखूं.
- मीरा की पायल को सुन लून या गौतम की मुस्कान लिखूं.
- बचपन मैं बच्चों से खेलूँ या जीवन की ढलती शाम लिखूं.
- सागर सा गेहरा हो जौन या अंबार का विस्तार लिखूं.
- वो पहेली पहेली प्यास लिखूं या निस्छल पहेला प्यार लिखूं.
- सावन की बारिश मैं भीगूं या आँखों की मैं बरसात लिखूं.
- गीता का अर्जुन हो जौन या लंका रावण राम लिखूं.
- मैं हिंदू मस्लिन हो जाउ या बेबस सा इंसान लिखूं.
- मैं एक ही मज़हब को जी लून या मज़हब की आँखें चार लिखूं.
- कुछ जीत लिखूं या हार लिखूं,या दिल का सारा प्यार लिखूं
- its me & my wife
- its me & my wife
- ******************************
- एक लड़की मुझे सताती है’ .................
- अंधेरी-सी रात में एक खिड़की डगमगाती है,
- सच बताऊँ यारों तो,
- एक लड़की मुझे सताती है।
- भोली भाली सूरत उसकी मखमली-सी पलकें है,
- हल्की इस रोशनी में,
- मुझे देख शर्माती है!
- सच बताऊँ यारों तो इक लड़की मुझे सताती है,
- बिखरी-बिखरी ज़ुल्फ़ें उसकी
- शायद घटा बुलाती है,
- उसके आँखों के काजल से बारिश भी हो जाती है,
- दूर खड़ी वो खिड़की पर मुझे देख मुसकुराती है।
- सच बताऊँ यारों तो इक लड़की मुझे सताती है,
- उसकी पायल की छम-छम से
- एक मदहोशी-सी छा जाती है
- ज्यों की आंख बंद करूँ मैं तो सामने वो जाती है,
- सच बताऊँ यारों तो इक लड़की मुझे सताती है!
- अंधेरी-सी रात में एक खिड़की डगमगाती है,
- ज्यों ही आँख खोलता हूँ
- मैं तो ख़्वाब वो बन जाती है
- रोज़ रात को इसी तरह
- इक लड़की मुझे सताती है।
- विक्रमसिंह नेगी
- विक्रमसिंह नेगी
- तुम आए, दिलजोई हुई
- मुस्कुरा पड़ी आँख रोई हुई
- महक उठीं कलियाँ जज्बात की
- शबनमे-अश्क़ से धोई हुई
- मचल-मचल गईं आज
- हसरतें दिल की सोई हुई
- शमए-आरजू थी दिल में
- बुझी-बुझी, खोई हुई
- सोचते रहे ता-उम्रे-फ़िराक़
- खता कब हमसे कोई हुई
- रो-रोकर तुम्हारी याद में
- अफ़साने हुए, गज़लगोई हुई
- ******************************
hindi shayari,Love Shayari images,Sad Shayari wallpapers,Romantic Shayari,English Love Shayari & Hindi Love Shayari,happy new year 2017 images sms,Romantic Love Sms & Love Sms,Latest Jokes & Funny Jokes,Birthday Shayari For Lover,friendship shayari,Love Shayari In Two Lines,Latest Collection,Trending Shayari,Famous whatsapp status
Best Popular Ghazal shayari Lyrics in hindi font
Subscribe to:
Posts (Atom)