- कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको
- चलो भुला दो मुझको
- तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाये मुझको,
- दिल की गहराईयों से दुआ दो मुझको...............######
- *****************************
- ऐ दिल किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
- आँसू बड़े अनमोल हैं इन्हे खोना फ़िज़ूल है.
- रो तू उनके लिए जो तुझ पे निसार है,
- उनके लिए क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार हैं................######
- ******************************
- हम तो हर बात खुदा पे छोड़ देते हैं
- टूटे ना दिल किसी का दिल अपना तोड़ देते हैं,
- हम भी इंसान हैं पथर तो नही,
- जो लोग हर तूफान हमारी और मोड़ देते हैं...............######
- ******************************
- मौसम की नज़ाकत है,
- हसरतों ने पुकारा है.
- कैसे कहें हम भी मिस करते हैं हर पल आप को,
- यह संदेश उसी याद का एक इशारा है................######
- ******************************
- यादों की महक इन हवाओं में है
- कुछ अपनापन सा बिखरा इन फ़िज़ाओं में है
- खुशियाँ चूमे आप के कदम
- यही सपना हमेशा इन निगाहों में है................######
- ******************************
- पत्ते गिर सकते हैं पेड़ नहीं,
- सूरज डूब सकता है आसमान नहीं,
- धरती सूख सकती है दरिया नहीं,
- दुनिया सुधार सकती है पार आप नहीं................######
- ******************************
- रुलाने वाले आख़िर हमें रुला देंगे
- ज़हर देके गहरी नींद सुला देंगे
- फिर भी कोई गम ना होगा हमें
- दर्द तो तब होगा जब आप हमें भुला देंगे...............######
- ******************************
- तिनका तिनका तूफान में बिखरते चले गये,
- तनहायी की गहराईयो में उतरते चले गये
- उड़ते थे जिनके सहारे आसमांन में हम,
- एक एक करके सब बिछड़ते चले गये................######
- ******************************
- हमारी दास्तां उसे कहां कबूल थी,
- मेरी वफायें उसके लिये फिजूल थीं
- कोई आस नहीं लेकिन कोई इतना बता दो,
- मैंने चाहा उसे क्या ये मेरी भूल थी...............######
- ******************************
- कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको
- चलो भुला दो मुझको
- तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाये मुझको,
- दिल की गहराईयों से दुआ दो मुझको...............######
- ******************************
- कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी,
- किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी
- जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी,
- अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी...............######
- ******************************
- उसकी बातों को बार बार याद करके रोये,
- उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये
- उसकी खुशी के लिये उसको छोड दिया
- फिर उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये...............######
- ******************************
- बातें करके रुला ना दीजियेगा,
- यूं चुप रहके सज़ा ना दीजियेगा
- ना दे सके खुशी तो ग़म ही सही,
- पर दोस्त बना के यूं भुला ना दीजियेगा...............######
- ******************************
- आंसूं पीते हैं प्यास बुझाने के लिये,
- आग हमने ही लगायी थी खुद को जलाने के लिये
- इस जनम में तो मुमकिन नहीं,
- और जनम लगेंगे आपको भुलाने के लिये...............######
- ******************************
- तिनका तिनका तूफान में बिखरते चले गये,
- तनहायी की गहराईयो में उतरते चले गये
- उड़ते थे जिनके सहारे आसमांन में हम,
- एक एक करके सब बिछड़ते चले गये...............######
- ******************************
- हमारी दास्तां उसे कहां कबूल थी,
- मेरी वफायें उसके लिये फिजूल थीं
- कोई आस नहीं लेकिन कोई इतना बता दो,
- मैंने चाहा उसे क्या ये मेरी भूल थी...............######
- ******************************
hindi shayari,Love Shayari images,Sad Shayari wallpapers,Romantic Shayari,English Love Shayari & Hindi Love Shayari,happy new year 2017 images sms,Romantic Love Sms & Love Sms,Latest Jokes & Funny Jokes,Birthday Shayari For Lover,friendship shayari,Love Shayari In Two Lines,Latest Collection,Trending Shayari,Famous whatsapp status
Broken Heart SMS
Subscribe to:
Posts (Atom)
No comments:
Post a Comment